सनातन धर्म सत्ता या धन से नहीं, बल्कि हमारी आस्था और जीवन मूल्यों से जीवित है। आज इसकी शिक्षा — सत्य, करुणा और सद्भाव — दुनिया को पहले से अधिक चाहिए। आपका छोटा-सा सहयोग भी इस दिव्य परंपरा को बचाएगा, बढ़ाएगा और आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाएगा। आइए, मिलकर सनातन धर्म की ज्योति जलाए रखें।
© 2025 द हिन्दू टुडे. सर्वाधिकार सुरक्षित